कटरा(जम्मू&कश्मीर) माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड आज से श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट खोलने जा रहा है लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए सोमवार सुबह से माता वैष्णो देवी के प्राकृतिक गुफा का द्वार खोल दिया गया इसके साथ ही रात को भी भगत पुरानी गुफा के दर्शन कर सकेंगे प्राकृतिक गुफा हर साल मकर सक्रांति के आसपास खोली जाती है जब श्रद्धालुओं की संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर होती है भीड़ कम होने के कारण प्राकृतिक गुफा को खोल दिया जाता है प्राकृतिक गुफा को मार्च के पहले सप्ताह में बंद कर दिया जाएगा sdm भवन जगदीश सिंह ने बताया कि प्राकृतिक गुफा की क्षमता 400 श्रद्धालु प्रति घंटे हैं प्राकृतिक गुफा का संचालन परिस्थितियों के आधार पर किया जाता है किसी कारणवश अगर इस आंकडे़ में बढ़ोतरी होती है तो प्राकृतिक गुफा को श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई रुप से बंद कर दिया जाता है इस के बाद श्रद्धालुओं के लिए कृत्रिम गुफा को फिर से खोल दिया जाता है प्राचीन गुफा के द्वार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे
Weather
India
clear sky
8.1 ° C
9.4 °
6.7 °
66 %
2.6kmh
1 %
Sat
16 °
Sun
18 °
Mon
23 °
Tue
16 °
Wed
6 °