गीतांजलि पोस्ट*जयपुर।(विनय शर्मा)गुलाबी नगरी जयपुर में राजनेताओं और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा शहर में जगह-जगह ऐतिहासिक धरोहर पर अपने पोस्टर लगाकर अपना विज्ञापन और आमजन को नववर्ष और मकर-संक्रान्ति की बधाई दे कर ऐतिहासिक धरोहरों को बदरंग किया जा रहा हैं।
गौरतलब हैं जयपुर ऐतिहासिक धरोहर सूरजपोल दरवाजा, चान्दपोल परकोटे वाले गणेश मन्दिर की बुर्ज की दिवारों पर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक आमीन कागजी, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के साथ अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा शहर में जगह-जगह ऐतिहासिक धरोहर पर अपने विज्ञापन और बधाई संदेशों के पोस्टर लगाकर नियमों की अवज्ञा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह स्वच्छता अभियान का भी मजाक बना रहे हैं।
ऐसे में जब बाड ही खेत को खाने लग जाए तो खेत का क्या हाल होगा यही हाल हमारी ऐतिहासिक धरोहरों का हो रहा हैं उनका संरक्षण करने वाले ही नियमों की अवज्ञा कर उन्हे बदरंग रहे हैं।