गीतांजलि पोस्ट…….(विनय शर्मा) फुलेरा:- जयपुर से अजमेर के लिए शुरू हुई DMU ट्रैन का फुलेरा स्टेशन पर शानदार तरीके से आगमन हुआ। पूरी ट्रैन को फूलों से सजाया हुआ था। इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों ने ट्रेन का व ट्रैन के पहले फेरे को लेकर आने वाले ड्राईवर और गार्ड का स्वागत किया। स्वागत के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सांभर व फुलेरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने संसद राठौड़ का राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण करके और साफ पहनकर स्वागत किया। इसके बाद सांसद राठौड़ ने फुलेरा स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत जयपुर से इस ट्रेन में ही आये थे। इस अवसर पर सांभर भाजपा मंडल अध्यक्ष, फुलेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Weather
India
clear sky
6 ° C
6 °
6 °
56 %
0.5kmh
0 %
Thu
3 °
Fri
5 °
Sat
3 °
Sun
5 °
Mon
5 °