गीतांजलि पोस्ट……(विनय शर्मा) सांभर लेक:- सांभर में कोरोना की लहर एक बार फिर देखने को मिल रही हैं। कस्बे में कोरोना मरीज आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण मेडिकल डिपार्टमेंट ने अब ट्रेसिंग शुरू कर दी हैं। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज चौधरी के निर्देशानुसार व सांभर सीएचसी प्रभारी डॉ महेश वर्मा के निर्देशन में लैब तकनीशियन धर्मपाल सांभरिया, विजय मौर्य, कन्हैया वर्मा ने 89 सैंपल एकत्रित करके जाँच हेतु जयपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाये हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा सभी लोगो से मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील भी की हैं, जिससे लोगो को कोरोना से बचाया जा सके।
Weather
India
broken clouds
-5.5 ° C
-2.8 °
-6.7 °
81 %
2kmh
83 %
Mon
-3 °
Tue
-1 °
Wed
-1 °
Thu
1 °
Fri
2 °