गीतांजलि पोस्ट…….(विनय शर्मा) जयपुर:- साहित्यकार टीसी प्रकाश संस्थान के द्वारा झुंझुनू के शिमला शहर में आयोजित सम्मान समारोह में रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉक्टर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने मंत्रोच्चार एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र रामानुजाचार्य महाराज को धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा रामानुज संप्रदाय का प्रचार प्रसार करने पर संस्था के निर्देशक रामानंद शर्मा एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक जितेंद्र सिंह ने शॉल ओढ़ाकर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर विप्र शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संपूर्ण ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिकादत्त कौशिक, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव, एंकर एवं पत्रकार अनिल शर्मा, हस्तरेखा विशेषज्ञ अभिमन्यु पाराशर सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।
Weather
India
overcast clouds
-5.4 ° C
-3.9 °
-7.2 °
85 %
1.9kmh
87 %
Mon
-3 °
Tue
-1 °
Wed
-1 °
Thu
1 °
Fri
-0 °