डाक विभाग ने जारी किया स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज का डाक टिकट

0
27

मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के डाक टिकट का विमोचन

गीतांजलि पोस्ट……..(विनय शर्मा) जयपुर:- डाक विभाग के द्वारा माय स्टांप योजना के तहत रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के छायाचित्र डाक टिकट जारी किया गया जिसका विमोचन राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी (राजस्थान सरकार) ने किया। इस अवसर पर रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल भाई ,कोषाध्यक्ष राजेश अत्री, सचिव झलकन सिंह राठौड़, मोहित कुमावत,सुरेंद्र सिंह आसीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।