गीतांजलि पोस्ट…….(विनय शर्मा) सांभर लेक:- अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिंहा ने अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के राजस्थान के अध्यक्ष योगेश भटनागर की अनुशषा पर विभिन्न प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियो की नियुक्ति की है तथा सांभरलेक निवासी राजीव श्रीवास्तव को प्रदेश मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भटनागर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार का उद्देश्य यह है कि समाज को उच्च स्तर पर लेकर आकर समाज के लोगो में जागरूकता पैदा की जाये और समाज के जो लोग समाज से जुडे हुए नही उनको इससे जोडा जाये और समाज को संगठीत किया जाये। भटनागर ने बताया कि सतीश कुलश्रेष्ठ सोढाला जयपुर को प्रदेश महामंत्री पवन सक्सैना झोटवाडा जयपुर को प्रदेश संगठन मंत्री, अभिषेक निगम जोधपुर को प्रदेश सचिव, अनुपन श्रीवास्तव को आईटी सेल संयोजक, राजीव श्रीवास्तव सांभरलेक को प्रदेश मीडीया प्रभारी,संजय भटनागर जयपुर को कार्यक्रम संयोजक सचिव,विकास माथुर जयपुर को प्रदेश कार्यक्रम संयोजक व दीपेश भटनागर जोधपुर, अविनाश भटनागर जोधपुर को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया है।
Weather
India
clear sky
6 ° C
6 °
6 °
56 %
0.5kmh
0 %
Thu
3 °
Fri
5 °
Sat
3 °
Sun
5 °
Mon
5 °