गीतांजलि पोस्ट……..(विनय शर्मा) सांभर लेक:- सांभर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान हो चुकी कस्बे की जनता ने अस्पताल परिसर के बाहर सांकेतिक रूप से 2 घंटे का धरना दिया। धरने में सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। जनता का कहना है कि सांभर अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम लगा रहता हैं। यहां मुख्य रूप से गायनिक चिकित्सक की समस्या हैं। अस्पताल में पूर्व में जो गायनिक चिकित्सक लगे हुए थे अभी वो अन्यत्र है उनके स्थान पर यहाँ अन्य कोई गायनिक डॉक्टर नहीं आया हैं, जिसकी वजह से कस्बे व आसपास की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही जनता का कहना है कि अस्पताल में रात्रिकालीन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहे, जिससे आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों का त्वरित उपचार संभव हो सके। साथ ही यहां पूर्व सोनोग्राफी मशीन भी आई हुई थी मगर चिकित्सक के अभाव में उस मशीन द्वारा किसी मरीज की जांच नहीं हुई और वो मशीन पुनः जयपुर भेज दी गई थी। जनता ने अस्पताल प्रशासन से पुनः मशीन वापस लाने की भी अपील की हैं।
इस संदर्भ में जनता द्वारा सांभर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक अरुण सिंह भाटी को ज्ञापन दिया गया। जिस पर चिकित्सक भाटी का कहना है कि स्थानीय स्तर पर जो सुधार हो सकते है उसे जल्दी ही किया जाएगा और अन्य समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर रूपचंद गुर्जर, मनोहरलाल कुमावत, धर्मेंद्र जोपट, पवन मोदी, बालकिशन जांगिड़ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।